当前位置:首页 >कर्नाटक चुनाव 2023 >265 रुपये में Zydus Cadila कोरोना वैक्सीन की एक डोज! बच्चों के लिए खास

265 रुपये में Zydus Cadila कोरोना वैक्सीन की एक डोज! बच्चों के लिए खास

फॉर्मा कंपनी जायडस कैडिला (zydus cadila) अपनी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कीमत कम करने के लिए तैयार हो गई है. अब वैक्सीन की कीमत घटाकर 265 रुपये रखी गई है. फिलहाल इस बारे में फैसला आना बाकी है. कंपनी जल्दी ही इसकी घोषणा कर सकती है.एजेंसी के मुताबिक,रुपयेमेंZydusCadilaकोरोनावैक्सीनकीएकडोजबच्चोंकेलिएखास सरकार और फॉर्मा कंपनी के बीच इस वैक्सीन की कीमत घटाने को लेकर कई दिनों से बातचीत चल रही थी, जिसके बाद कंपनी ने हर खुराक की कीमत को घटाकर, 265 रुपयेकरने का फैसला लिया है.इस नई कीमत में 93 रुपये के डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर के दाम भी जोड़े गए हैं,जिसके बाद हर खुराक 358 रुपयेमें लगवाई जा सकेगी. बता दें कि फॉर्मा कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी तीन खुराक वाली वैक्सीन के लिए, सबसे पहले 1900 रुपये कीमत का प्रस्ताव रखा था.Zydus Cadila की ZyCov-D पहली वैक्सीन है जिसे भारत के ड्रग रेगुलेटर ने 12 साल और उससे ज़्यादा की उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दी है. फिलहाल, स्वास्थ्य मंत्रालय नेशनल टेक्नीकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) की सिफारिशों का इंजतार कर रहा है. यह ग्रुप इस टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने को लेकर विचार कर रहा है.इस वैक्सीन की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए सुई नहीं लगवानी पड़ेगी. यह बिना सुई वाली वैक्सीन है, जिसे लगाने पर दर्द नहीं होगा. COVID-19 वैक्सीन ZyCoV-D देश में बनने वाली दुनिया की पहली डीएनए-आधारित वैक्सीन है. इस वैक्सीन की दो नहीं, बल्कि तीन खुराक लेनी होंगी. तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतर पर लगाया जाना है.इसकी हर खुराक को लगाने के लिए एक डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर या फ़ार्मा जेट इंजेक्टर की ज़रूरत होती है. इस एप्लीकेटर की कीमत 93 रुपये है. इस कीमत को हर खुराक की कीमत के साथ जोड़ा गया है. इस फ़ार्मा जेट इंजेक्टर से करीब 20 हज़ार खुराक दी जा सकती हैं.जायडस कैडिला नवंबर में करीब दो करोड़ खुराक मुहैया करा सकती है. बता दें कि सरकार वर्तमान में राष्ट्रीय COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कोविशील्ड 205 रुपये प्रति खुराक और कोवैक्सिन 215 रुपये प्रति खुराक पर खरीद रही है.

(责任编辑:सेक्स सेक्स सेक्स सेक्स)

    相关内容
    推荐文章
    随机内容