当前位置:首页 >यूपी निकाय चुनाव >आईपीएल में 3 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने विकेटकीपिंग भी की और गेंदबाजी भी की

आईपीएल में 3 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने विकेटकीपिंग भी की और गेंदबाजी भी की

आईपीएलमेंऐसेखिलाड़ीजिन्होंनेविकेटकीपिंगभीकीऔरगेंदबाजीभीकीआईपीएल में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम होती है। जो क्रिकेटर गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं उन्हें ज्यादा मौके मिलते हैं और नीलामी में उनके लिए सबसे ज्यादा बोली लगती है। इसके अलावा ऑलराउंडर्स मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जीतने के प्रबल दावेदार होते हैं।हालांकि बहुत कम ही क्रिकेटर आईपीएल में हुए हैं जिन्होंने एक कदम आगे जाकर विकेटकीपिंग और गेंदबाजी दोनों की है। अक्सर कई बल्लेबाज अहम मौकों पर गेंदबाजी करते हैं लेकिन जब कोई खिलाड़ी विकेटकीपिंग भी करे और गेंदबाजी भी करे तो वो काफी हैरान करने वाला होता है।ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में सुरेश रैना की जगह नंबर 3 पर आजमाया जा सकता हैआमतौर पर एक विकेटकीपर बैटिंग करता है और फील्डिंग के दौरान विकेटों के पीछे होता है। लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे भी थे जिन्होंने ना केवल आईपीएल में विकेटकीपिंग की बल्कि विकेट भी निकाला। इन खिलाड़ियों का नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे। हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईपीएल में विकेटकीपिंग भी की और गेंदबाजी भी की ।इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी हैं। गिलक्रिस्ट अपने जमाने के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर थे। कीपिंग के कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हैं। इसके अलावा वो ताबड़तोड़ बैटिंग भी किया करते थे।आईपीएल में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेला और कई मैच अपनी टीमों को जिताए। वहीं विकेटकीपिंग की अगर बात करें तो आईपीएल में कुल 67 शिकार उन्होंने किए लेकिन क्या आपको बता है कि एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल में विकेट भी चटका चुके हैं।आईपीएल के छठे सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने विकेट लिया था। ये गिलक्रिस्ट का आखिरी आईपीएल मुकाबला भी था। उन्होंने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया और हरभजन सिंह को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त तरीके से डांस किया था।ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले 2 भारतीय गेंदबाज

(责任编辑:बिलकिस बानो केस)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读