पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की बैटिंग स्टाइल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा क्रीज पर जमने के बाद काफी धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और सुनील गावस्कर ने कहा है कि वो भी अपने टाइम में रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना पसंद करते। हालांकि उन्होंने कहा कि उस समय की परिस्थितियां अलग थी और उन्हें खुद पर इतना भरोसा भी नहीं था।अंग्रेजी न्यूच चैनल इंडिया टुडे पर सुनील गावस्कर ने कहा कि उनका सपना हमेशा धुंआधार बल्लेबाजी करने का था। गावस्कर ने कहा कि वीरेंदर सहवाग ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में ऐसा किया और सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने वनडे में आक्रामक अंदाज में बैटिंग की।ये भी पढ़ें: एम एस धोनी पर्सनैलिटी के मामले में मेरे पति शोएब मलिक की तरह हैं - सानिया मिर्जासुनील गावस्कर ने कहा कि वो रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना पसंद करते। जिस तरह रोहित विपक्षी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से रन बनाते हैं वो उन्हें काफी पसंद है।सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की बैटिंग की काफी तारीफ की और कहा कि वो शानदार तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं।ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे का खुलासा,मैंरोहितशर्माकीतरहबैटिंगकरनापसंदकरतासुनीलगावस्कर बताया कैसे सौरव गांगुली ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने के लिए राजी किया था
(责任编辑:आईपीएल मैच 2023)