当前位置:首页 >क्रिकेट ipl 2023 >टी20 के 3 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप रहे

टी20 के 3 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप रहे

टीकेदिग्गजखिलाड़ीजोआईपीएलमेंराजस्थानरॉयल्सकेलिएफ्लॉपरहेराजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था। शेन वॉर्न की अगुवाई में उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतकर सबको चौंका दिया था। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि उस टीम में ज्यादा स्टार खिलाड़ी नहीं थे।राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत से ही यही खासियत रही है कि उनकी टीम ज्यादा बड़े सितारों से सजी नहीं होती है लेकिन उनके पास काफी उपयोगी प्लेयर होते हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम हमेशा युवा खिलाड़ियों पर काफी निवेश करती है और कोई भी अगर युवा प्रतिभाशाली प्लेयर होता है तो वो उसे नीलामी में खरीदने से पीछे नहीं हटते हैं।ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में दो ऐसे मौके जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 500 से ज्यादा रन बनाकर भी मैच हार गईराजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से अभी तक कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला है। इनमें से कई प्लेयर सफल रहे हैं तो कुछ उतने सफल नहीं रहे। कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका टी20 रिकॉर्ड काफी अच्छा है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए वो फ्लॉप रहे। हम आपको टी20 के ऐसे ही 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप रहे।ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर बेन कटिंग भी एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइजी की तरफ से उन्हें ज्यादा खेलने का मौका ही नहीं मिला। बेन कटिंग 2014 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और उन्हें मात्र एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। उस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे और गेंदबाजी के 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट निकाला था।बेन कटिंग टी20 के एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं और वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं। आईपीएल 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को मैच जिताया था। हालांकि बेन कटिंग राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए।ये भी पढ़ें: 2 मौके जब विराट कोहली ने एक कैलेंडर साल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए

(责任编辑:आज की कन्या राशि)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读