2 मौके जब विराट कोहली ने एक कैलेंडर साल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए

[हिंदी में ब्लू पिक्चर] 时间:2023-09-21 10:36:36 来源:ब्लू पिक्चर ब्लू पिक्चर 作者:चेन्नई सुपर किंग्स समाचार 点击:185次
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 क्रिकेट के हर फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। अगर भारतीय टीम आज इतनी सफल है तो उसमें काफी बड़ा योगदान कोहली का भी है।विराट कोहली ने इतने कम समय में ही कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। वो महान सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों और सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। ऐसा कोई साल नहीं जाता जब विराट कोहली का बल्ला रन नहीं बनाता हो।विराट कोहली इस वक्त भारतीय टीम के कप्तान हैं और इसी वजह से वो और जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हैं। कोहली आगे बढ़कर खुद मैच जिताना चाहते हैं और ऐसा कई बार उन्होंने किया भी है। कोहली ने अभी तक 46 टेस्ट मैच में 7240 रन बनाए हैं और 248 वनडे मैचों में 11867 रन बना चुके हैं। इसके अलावा 82 टी20 मैचों में 2794 रन बना चुके हैं।ये भी पढ़ें: बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जो इस आईपीएल सीजन ऑरैंज कैप जीत सकते हैंविराट कोहली वैसे तो हर साल काफी रन बनाते हैं लेकिन दो ऐसे साल रहे हैं जब वो काफी जबरदस्त फॉर्म में थे और उस साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए।साल 2018 मेंविराट कोहलीको एशिया कप और निदाहास टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए विश्राम दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने उस साल सबसे ज्यादा 2735 रन बनाए।भारतीयकप्तान ने 2018 में टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए,मौकेजबविराटकोहलीनेएककैलेंडरसालमेंअंतर्राष्ट्रीयक्रिकेटमेंसबसेज्यादारनबनाए जिसमें पांच अर्द्धशतक और पांच शतक शामिल थे। वहीं 2018 में वनडे में कोहली ने 133.55 की औसत और 102.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 1202 रन बनाए। कोहली ने साल 2018 में एकदिवसीय प्रारूप में 6 और कुल मिलाकर 11 शतक लगाए थे। उन्होंने कुल टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 37 मुकाबले उस साल खेले थे और 2735 रन बनाए थे।ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल में अपनी टीमों को अकेले मैच जिताने की क्षमता रखते हैं

(责任编辑:आयपीएल time table 2023)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接