पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। आशीष नेहरा ने कहा है कि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास एम एस धोनी से ज्यादा नैचुरल टैलेंट है। आशीष नेहरा के मुताबिक 22 साल की उम्र में जो ऋषभ पंत के पास टैलेंट है वो 23 साल की उम्र में धोनी के पास नहीं था।पीटीआई में आशीष नेहरा ने लिखा,इसउम्रमेंजितनाटैलेंटऋषभपंतकेपासहैउतनाधोनीकेपासनहींथाआशीषनेहराआपको बता दें कि ऋषभ पंत का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है। इसलिए उनकी काफी आलोचना होती रही है। खासकर पंत के शॉट सेलेक्शन को लेकर काफी सवाल उठाए जाते रहे हैं। हालांकि सबको पता है कि पंत एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं।ये भी पढ़ें: एम एस धोनी और सुरेश रैना का चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप से खास वीडियो आया सामनेआशीष नेहरा ने आगे कहा,गौरतलब है कि एम एस धोनी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 15 अगस्त को अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।ये भी पढ़ें: सभी गेंदबाज इस बार आईपीएल में एम एस धोनी से सावधान रहें - इरफान पठान
(责任编辑:मौसम कैसा है)