पटना आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आधी रात लूट, चेन खींचकर उतरे हथियारबंद लुटेरे

时间:2023-09-22 18:34:35来源:ब्लू पिक्चर ब्लू पिक्चर作者:विटामिन बी12 की कमी
पटना के नजदीक साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंगलवार की रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. चलती ट्रेन में अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब बोगी में तीन अपराधी पिस्टल तान कर खड़े हो गए. जान से मार देने की धमकी देते हुए करीब एक दर्जन यात्रियों से उनकी जेब खाली करा दी और मोबाइल फोन लूट लिया.जानकारी के अनुसार जिन यात्रियों को शिकार बनाया है,पटनाआरहीइंटरसिटीएक्सप्रेसमेंआधीरातलूटचेनखींचकरउतरेहथियारबंदलुटेरे उनमें पटना और भागलपुर के कई लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि पटना के मंटू शर्मा और उनकी भगिनी शांभवी से 10 हजार कैश और मोबाइल फोन, भागलपुर के रहने वाले बबलू से 6500 रुपये, रवि कुमार से 2000 रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया गया है. इसके अलावा अन्य यात्रियों से भी नगद और मोबाइल फोन लूटा गया है.अपराधी बाढ़ स्टेशन पर ट्रेन में चढ़े थे और ट्रेन की स्पीड पकड़ते ही लूटपाट करने लगे. लुटेरे एक-एक यात्री की तलाश कर रहे थे. बाद में ट्रेन की जंजीर खींच कर सभी अपराधी भाग खड़े हुए. इस संबंध में फतुहा जीआरपी में कराया गया है. जीआरपी ने कहा कि अपराधियों के जल्द पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है. वहीं घटना के बाद से यात्री डरे-सहमे हैं.लूट के बाद जहां भी ट्रेन रुकी, यात्रियों ने वहां-वहां जीआरपी से इसकी शिकायत की. भागलपुर से पटना आ रही साहेबगंज इंटरसिटी में चढ़ने के बाद ट्रेन के रफ्तार में आते ही लुटेरों ने पिस्तौल निकाल लिया. कोच के दोनों गेट को कवर करते हुए यात्रियों को देने लगे.इस दौरान बारी-बारी से सभी यात्रियों की जेब खाली करा ली. नगदी लूटने के बाद सभी का मोबाइल फोन भी लूट लिया. अथमलगोला स्टेशन से पहले ट्रेन की जंजीर खींचकर उतर कर भाग गए. यहां काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन खुलने के बाद बख्तियारपुर में जीआरपी को जानकारी दी गई. फतुहा में जीआरपी इंस्पेक्टर से सभी यात्रियों से शिकायत की. वहीं जीआरपी ने तुरंत ही घटना की जानकारी जीआरपी पटना को दी.
相关内容
热点内容