当前位置:首页 >लाइव न्यूज़ >एम एस धोनी के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आधी फ्रेंचाइज बनकर रह जाएगी - आकाश चोपड़ा

एम एस धोनी के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आधी फ्रेंचाइज बनकर रह जाएगी - आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जब एम एस धोनी संन्यास लेंगे उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स हाफ फ्रेंचाइज बनकर रह जाएगी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई को हरभजन सिंह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा।अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने ये बात कही। उनसे पूछा गया था कि एम एस धोनी के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का क्या होगा। इस पर उन्होंने कहा कि एम एस धोनी के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपनी आधी क्षमता गंवा देगी। आकाश चोपड़ा ने कहा,एमएसधोनीकेसंन्यासकेबादचेन्नईसुपरकिंग्सआधीफ्रेंचाइजबनकररहजाएगीआकाशचोपड़ाये भी पढ़ें: 3 नए विदेशी खिलाड़ी जो इस बार आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैंआकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि एमएस धोनी संन्यास के बाद किसी ना किसी तरह से सीएसके के साथ जुड़े रह सकते हैं। वो टीम के लिए एक गाइड के तौर पर काम करेंगे।आपको बता दें कि आईपीएल 2008 से ही एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। वो अपनी कप्तानी में 3 बार सीएसके को आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं। उनके संन्यास के बाद निश्चित तौर पर उनकी कमी सीएसके को खलेगी।ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र ऐसी टीम है जो सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है - आकाश चोपड़ा

(责任编辑:आज की न्यूज़)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读