आईपीएल के पिछले 12 सालों के इतिहास को अगर उठाकर देखें तो जो टीमें लगातार खेल रही हैं,आईपीएलकारणक्योंकिंग्सइलेवनपंजाबइससीजनचैंपियनबनसकतीहै उनमें से केवल 3 ही टीम ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। ये तीन टीमें किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की अगर बात करें तो 2014 के सीजन में वो फाइनल तक जरुर पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था।किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उस वक्त जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर की जोड़ी ने आईपीएल 2014 में शानदार बल्लेबाजी की थी। फाइनल मुकाबले में ऋद्धिमान साहा ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक भी पहुंचाया था लेकिन केकेआर ने उस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। तब से लेकर अब तक किंग्स इलेवन पंजाब फाइनल में नहीं पहुंची है। हालांकि पिछले 2 सीजन से उनकी शुरुआत तो काफी अच्छी हुई लेकिन टूर्नामेंट का सेकेंड पार्ट उनके लिए काफी खराब गया और इसकी वजह से वो प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए।ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 3 पूर्व कप्तान जिन्हें शायद इस आईपीएल सीजन ज्यादा मैचों में खेलने का मौका ना मिलेहालांकि इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीत सकती है। 2014 में जब टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था तब उस सीजन के आधे मैच यूएई में खेले गए थे। इस बार पूरा आईपीएल सीजन ही यूएई में खेला जा रहा है, ऐसे में शायद पंजाब की किस्मत एक बार फिर साथ दे जाए। इसके अलावा भी और कई वजहें हैं।हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि क्यों किंग्स इलेवन पंजाब इस सीजन आईपीएल चैंपियन बन सकती है।इस सीजन अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच हैं और के एल राहुल टीम के कप्तान हैं। ये जोड़ी टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये दोनों ही दिग्गज कर्नाटक के हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल, कृष्णप्पा गौतम और करुण नायर जैसे प्लेयर भी कर्नाटक के ही हैं।जब कोच और कप्तान के बीच आपसी तालमेल जबरदस्त हो तब टीम का कॉम्बिनेशन काफी बढ़िया बनता है और इसका असर मैदान में देखने को मिलता है।ये भी पढ़ें: "हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड जैसे हिटर आईपीएल में रन बनाने के लिए जूझते नजर आएंगे"
(责任编辑:কুম্ভ রাশি আজকের)