आईपीएल 2020 - 3 ऑलराउंडर जो इस सीजन के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स साबित हो सकते हैं

时间:2023-09-20 18:48:04来源:ब्लू पिक्चर ब्लू पिक्चर作者:चेन्नई सुपर किंग्स समाचार
आईपीएलऑलराउंडरजोइससीजनकेसबसेबेहतरीनफिनिशर्ससाबितहोसकतेहैंआईपीएलके 13वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। पहला मैच 19 सितंबर को 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। बिना क्राउड के होने के बावजूद इस बार हमें काफी रोमांचक आईपीएल देखने को मिल सकता है। इस आईपीएल सीजन कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।आईपीएल में फिनिशर्स की भूमिका भी काफी अहम होती है और इस सीजन भी कई बेहतरीन खिलाड़ी ये रोल काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं। आमतौर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी ही ज्यादातर फिनिशर की भूमिका निभाते हैं और इस आईपीएल सीजन भी कई बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी खेल रहे हैं। ये खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए फिनिशर की भूमिका में खेलेंगे और इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 बेहतरीन युवा बल्लेबाज जो अपने पहले आईपीएल सीजन में ही ऑरैंज कैप जीत सकते हैंहम आपको इस आर्टिकल में उन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस आईपीएल सीजन सबसे बेहतरीन फिनिशर्स साबित हो सकते हैं। इनमें से एक प्लेयर लंबे समय के बाद आईपीएल में वापसी कर रहा है। वहीं दो ऑलराउंडर लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम 6 साल के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। वो इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल में इससे पहले वह 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं। नीशम 2014 केआईपीएल सीजन में सिर्फ चार मैच ही खेल पाए थे। जब जेम्स नीशम ने आईपीएल में डेब्यू किया था तब उनकी उम्र महज 23 साल थी।उस समय के साथ तुलना करने पर आज उनकी उम्र और अनुभव दोनों काम आएंगे।जिमी नीशम ने खुद कहा है कि जब मैं आईपीएल में आया था तब ज्यादा उम्र नहीं थी लेकिन अब मुझे अनुभव का फायदा मिलेगा। यही वजह है कि वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए वह एक बेहतरीन ऑल राउंडर की भूमिका निभा सकते हैं और शानदार तरीके से मैचों को फिनिश कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: एम एस धोनी की कप्तानी के 2 बड़े रिकॉर्ड जिनका टूटना काफी मुश्किल है
相关内容
热点内容