आईपीएल एक ऐसा मंच है जहाँ हर एक खिलाड़ी अपना प्रदर्शन और कौशल दिखाने का प्रयास करता है। इस सीजन में भी कई खिलाड़ी ऐसे आए होंगे जो आईपीएल में बेहतर खेल दिखाते हुए करियर को नए पंख लगाने का प्रयास करेंगे। आईपीएल टूर्नामेंट ही ऐसा है जिसमें खेलने के बाद कई खिलाड़ियों के सितारे चमके हैं। कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के राष्ट्रीय टीम में खेल चुके हैं। हर साल कई खिलाड़ी नीलामी में बोली लगने से वंचित रह जाते हैं। इन सबके बीच कुछ नाम ऐसे भी होते हैं जो टीमों में शामिल होने के बाद कुछ कारणों से बाहर हो जाते हैं।आईपीएल के लिए खिलाड़ियों के साथ ही सपोर्ट स्टाफ और अन्य लोग यूएई पहुंचकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। दुबई और अबुधाबी में टीमों के रुकने का इंतजाम किया गया है। क्वारंटीन और अन्य प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद टीमों को नेट अभ्यास की अनुमति भी मिली है। कई टीमें रात के समय में अभ्यास करते हुए नजर आती है। किसी टीम का पलड़ा बढ़िया खिलाड़ियों के कारण ज्यादा भारी है,दिग्गजखिलाड़ीजोआईपीएलशरूहोनेसेपहलेबाहरहोगए तो कुछ टीमों के पास सशक्त खिलाड़ियों की कमी है। इन सबके बीच दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल के इस सीजन से बाहर ही हो गए हैं। उनका जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है।दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस खिलाड़ी के जाने से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स ने उनके स्थान पर डेनियल सैम्सी को शामिल किया है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी के दौरान चोटिल होकर जेसन रॉय वहां से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि आईपीएल से उनके बाहर होने के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया गया है। चोट के बाद ही उनके बाहर होने की खबर आई है। दिल्ली कैपिटल्स को इस खिलाड़ी के जाने से आईपीएल में ख़ासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
(责任编辑:2023 आयपीएल)