अगर आपघूमने केशौकीनहैं तो आपके लिए मॉनसून का मौसम परफेक्ट है. भारत की कई जगहें ऐसी हैं जहांसर्दियों में काफी ज्यादा ठंड पड़ती है और गर्मियों में तेज धूप और उमस के चलते घूमना काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन मॉनसून एक ऐसा महीना होता है जिसे घूमने के लिए बेहतरीन माना जाता है. यूं तो मॉनसून में लैंडस्लाइड्स और बाढ़ का खतरा काफी ज्यादा रहता है लेकिन अगर अगर आप संभलकर यात्रा करें तो आपके लिए ट्रिप यादगार बन सकतीहै.अक्सर लोग किसी जगह पर जल्दी पहुंचने के लिए ट्रेन या फ्लाइट का सहारा लेते हैं लेकिन अगर आपको मॉनसून के दौरान किसी भी जगह की खूबसूरती को एक्सप्लोर करना है तो रोड ट्रिप एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. रोड ट्रिप के जरिए आप मॉनसून में प्रकृति की उस खूबसूरती को एक्सप्लोर कर सकते हैं जिसे आप शायद ही फ्लाइट या ट्रेन से देख पाएं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आपकोमॉनसून के दौरान रोड ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए-दिल्ली से हिमाचल और उत्तराखंड जाना काफी आसान है. यूं तो मॉनसून के दौरान पहाड़ी इलाकों में जाना खतरनाक माना जाता है क्योंकि इस मौसम में लैंडस्लाइड्स का खतरा काफी ज्यादा रहता है. लेकिन अगर आपको रास्तों की अच्छी पहचान है तो आप यहां जासकते हैं. मॉनसून में आप पहाड़ों की सुंदरता का मजा लेने के लिए रोड ट्रिप के जरिए दिल्ली से अल्मोड़ा जा सकते हैं. दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी 370 किलोमीटर है. इस दौरान आपको रास्ते में कई खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी. दिल्ली से अल्मोड़ा जाते समय बीच में मुक्तेश्वर,बारिशकेमौसममेंरोडट्रिपकेलिएबेस्टहैंयेरूट्सदिलकशहैंनजारे भीमताल, लैंसडाउन, जागेश्वर मंदि, कसार देवी मंदिर द्वाराहाट जैसी जगहें आएंगी. दिल्ली से अल्मोड़ा जाने के लिए बेस्ट रूट NH9 है.मॉनसून के दौरान अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो मुंबई से गोवा जा सकते हैं. मुंबई से गोवा जाने के लिए रास्ते काफी स्मूद हैं. साथ ही आपको रास्ते में कई खूबसूरत नजारे भी नजर आएंगे. इस रास्ते में कई फूड ज्वॉइंट्स भी हैं जहांआप बारिश के दौरान टेस्टी खाना खा सकते हैं. मुंबई से गोवा आप NH 48 के जरिए जा सकते हैं. मुंबई से गोवा की दूरी 590 किलोमीटर हैजहां पहुंचने के लिए आपको लगभग 10 से 11 घंटे का समय लगेगा. यात्रा के दौरान आपको कई खूबसूरत जगहें भी देखने को मिलेंगी.मॉनसून में अगर आप वीकेंड पर रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो चेन्नई से पुडुचेरी जा सकते हैं. यहां एक साइड बगांल की खाड़ी और दूसरी तरफ खूबूसरत कलाकृति वाली इमारतों को देखना का मजा ही अलग है. चेन्नई से पुडुचेरी जाते समय आपको रास्ते में कई खूबसूरत जगह देखने को मिलेंगी. चेन्नई से पुडुचेरी जाने का बेस्ट रूट ईस्ट कोस्ट रोड (ECR) है. चेन्नई से पुडुचेरी का डिस्टेंस 151 किलोमीटर हैजहां आप सिर्फ 4 घंटे में पहुंच सकते हैं.- मॉनसून में पहाड़ों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो दार्जलिंग से गैंगटॉक जा सकते हैं. मॉनसून में रोड ट्रिप से जरिए यहां जाना आपके लिए यादगार बन जाएगा. बारिश के मौसम में यहां बादल बहुत नीचे आ जाते हैं. दार्जिलिंग से गैंगटॉक जाने के रास्ते में आपको कई मंदिर और मोनेस्ट्री दिख जाएंगी. दार्जिलिंग से गैंगटॉक तक की दूरी 100 किलोमीटर है जहां आप NH10 से जा सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको सिर्फ 4 घंटे का समय लगेगा.उदयपुर से माउंट टाबू जाते समय आपको बीच में कई लैंडस्केप्स नजर आएंगे. मॉनसून में इन लैंडस्केप्स की खूबसूरती काफी अलग नजर आती है. माउंट टाबू समुद्र लेवल से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा एक खूबसूरत शहर है. मॉनसून के यहा का मौसम काफी अच्छा रहता है. यहां आप NH27 के जरिए जा सकते हैं. उदयपुर से माउंट टाबू की दूरी 163 किलोमीटर है. |
इस बॉलीवुड एक्टर संग शादी करना चाहती हैं सारा अली खान?पत्रकार पर भड़के राहुल गांधी, पूछा- आप सरकार के लिए काम करते हैं क्या? अमित मालवीय बोले- 'बिगड़ैल बच्चा'IRCTC: मैसूर-कूर्ग और ऊटी घूमने का शानदार ऑफर, फ्लाइट ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएंडीजे हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा, पीछे-पीछे आ गई पूरी बारातप्रेग्नेंट टीवी एंकर से रेप के दोषी सांसद को 11 साल की कैदअसम: हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था गैंगरेप का आरोपी, पुलिस ने मारी गोलीJasmin Bhasin ने लिया नया घर, बॉयफ्रेंड Aly Goni संग जल्द करने वाली हैं शादी?वसीम रिजवी की वसीयत: मरने के बाद दफनाने की बजाए मेरा हो दाह संस्कार, नरसिम्हा नंद सरस्वती दें मुखाग्निIndian Railway: दिल्ली-महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों की 300 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने अपडेट की कैंसिल ट्रेनों की लिस्टKarwa chauth 2021: करवा चौथ पर क्या कुंवारी लड़कियों को रखना चाहिए व्रत, क्या है नियम?IPL 2020 - रवि शास्त्री ने एबी डीविलियर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को कहाIPL 2020, Twitter Reactions - एम एस धोनी और अंपायरिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंमहेंद्र सिंह धोनी को लेकर एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा बयानCricket News - सुरेश रैना और हरभजन सिंह को लेकर बड़ी जानकारी, दिग्गज खिलाड़ी की आईपीएल में वापसी, रैंकिंग में भारत को फायदाक्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 7 अगस्त 202028 अगस्त से होगी लंका प्रीमियर लीग की शुरुआतIPL 2020 - टिम साइफर्ट कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा बनेIPL 2020 - प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब चेन्नई सुपर किंग्स को माउंट एवरेस्ट जैसी चढ़ाई करनी होगी - आकाश चोपड़ाटेस्ट मैचों में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्टIPL 2020 - KXIP vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्डआईपीएल के फाइनल में सिर्फ एक बार पहुँचने वाली 3 टीमेंIPL 2020: सुनील गावस्कर ने कहा, इस गेंदबाज को हर कप्तान चाहता है अपनी टीम मेंआईपीएल 2020 - कृष्णप्पा गौतम ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में कर्नाटक के 5 खिलाड़ियों के होने को लेकर दी प्रतिक्रियाआईपीएल मे पिछले साल के 2 फ्लॉप खिलाड़ी इस बार बढ़िया खेल दिखा सकते हैंIPL 2020 में इस हफ्ते होने वाले सभी मैचों की लिस्ट (5-11 अक्टूबर)स्टुअर्ट ब्रॉड ने जुर्माना लगने पर दिया बड़ा बयानIPL 2020 - इशांत शर्मा ने ख़ास मौके पर अपने साथी खिलाड़ियों के लिए कॉफ़ी बनाई इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है पाकिस्तान टीमविराट कोहली की गिरफ्तारी के लिए लगी कोर्ट में याचिकासौरव गांगुली खिलाड़ियों के लीडर थे - इरफ़ान पठान