当前位置:首页 >आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप >लाल सिंह चड्ढा के बाद गुलशन कुमार की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे आमिर खान!

लाल सिंह चड्ढा के बाद गुलशन कुमार की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे आमिर खान!

गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल काफी समय से चर्चा में है. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल प्ले करेंगे. हालांकि,लालसिंहचड्ढाकेबादगुलशनकुमारकीबायोपिकपरकामशुरूकरेंगेआमिरखान फिल्म को लेकर और कोई अपडेट लंबे समय से नहीं आया था. अब फिल्म के फ्लोर पर जाने को लेकर खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स है कि लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे.बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, भूषण कुमार ने कहा- हां, ये होने जा रही है. आमिर ने खुद इसका अनाउंसमेंट किया. कोविड की वजह से चीजों में देरी हो रही है. आमिर खान लाल सिंह चड्ढा को खत्म करने में लगे हैं. जैसे ही वो इस फिल्म को खत्म करेंगे वो मोगुल पर काम शुरू कर देंगे. ये हमारे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है. इसके लिए प्रीतम म्यूजिक देंगे. मुझे लगता है कि ये फिल्म अगले साल 2021 के सेकंड हाफ में शुरू हो जाएगी.A post shared by (@_aamirkhan) on बता दें कि लंबे समय से इस फिल्म को लेकर बज है. लेकिन शुरुआत में मूवी में लीड रोल कौन निभाएगा इसे लेकर कंफ्यूजन थी. पहले फिल्म में आमिर खान के काम करने की चर्चा थी मगर बाद में सुनने में आया कि आमिर खान ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. आमिर द्वारा फिल्म छोड़ने के बाद इसमें शाहरुख खान के काम करने की खबरें सामने आईं जो अफवाह मात्र बन कर रह गईं. ऐसी भी खबरें आई कि आमिर ने रणबीर कपूर को इसके लिए अप्रोच किया. हालांकि, आखिरकार ये फिल्म अब आमिर के हाथों में आ गई है.बता दें कि मोगुल मशहूर म्यूजिक कंपोजर और टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक मूवी है. गुलशन कुमार ने काफी संघर्षों के बाद एक खास मुकाम हासिल किया.

(责任编辑:२०२३ इंडियन प्रीमियर लीग)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读