युवा इगा वियातेक शनिवार को ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इगा वियातेक ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिका की चौथी वरीय सोफिया केनिन को 6-4,फ्रेंचओपनइगावियातेकग्रैंडस्लैमसिंगल्सखिताबजीतनेवालीपोलैंडकीपहलीखिलाड़ीबनीं 6-1 से मात देकर इतिहास रचा। 19 साल की इगा वियातेक ने पूरे फ्रेंच ओपन 2020 में एक भी सेट नहीं गंवाया और 1992 के बाद से फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी। इससे पहले 1992 में मोनिका सेलेस ने सुजेन लेनग्लेन कप खिताब जीता था।इगा वियातेक ने दमदार शुरूआत करते हुए 3-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर केनिन अपनी लय में लौटी। दोनों ने एक-दूसरे की सर्व ब्रेक की, लेकिन फिर इगा वियातेक पहला सेट 6-4 से अपने नाम करने में सफल रहीं। केनिन को बाएं पैर की जांघ में चोट लगी थी, जिसका उन्होंने दूसरे सेट के तीसरे गेम के बाद कोर्ट के बाहर उपचार कराया। फिर विश्व नंबर-54 इगा वियातेक ने शेष सभी मुकाबले जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।इगा वियातेक ने फाइनल में केनिन को मात देने से पहले सेमीफाइनल में नाडियो पोडोरोस्का को 6-2, 6-1 से मात दी थी। 19 साल की इगा वियातेक ने क्वार्टर फाइनल में इटली की मार्टिना ट्रेविसान को 6-3, 6-1 से पटखनी दी थी। पोलैंड की इगा वियातेक ने पहले राउंड में रोमानिया को सिमोना हालेप को 6-1, 6-2 से मात देकर टेनिस जगत को हिलाकर रख दिया था।केनिन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद इगा वियातेक ने कहा, 'शायद ऐसा ही कुछ होना था। एक और अंडरडॉग को ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना था। महिलाओं के टेनिस में इस समय यह काफी उत्साहजनक पल है।' इस शानदार जीत के साथ इगा वियातेक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इगा वियातेक ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि अभी क्या हो रहा है। मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है। मैं बहुत उत्साहित हूं। दो साल पहले मैंने विंबलडन में जूनियर ग्रैंड स्लैम जीता था और अब मैं यहां हूं। इतने कम समय में सबकुछ हुआ।'खास-खास
(责任编辑:आईपीएल प्वाइंट टेबल)