जोधपुर स्थित सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में 18 घंटे से पत्नी-बेटी के साथ खुद को बंधक बनाने वाले कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली है. पुलिस कमिश्ननर रविदत्त गौड़ने इस घटना की पुष्टि की है. दरअसल,जोधपुरCRPFजवाननेखुदकोमारीगोलीघंटेसेघरमेंपत्नीबेटीकोबंधकबनाकरकररहाथाफायरिंग कांस्टेबल ने परिवार सहित खुद को बंदी बनाकर घर के कमरे में कैद कर लिया था. 18घंटेतक उसने ना किसी से बात की और ना ही अधिकारियों एवं परिवार के मनाने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. बार-बार बालकनी में आकर वह हवाई फायर करता रहा.17 घंटे बाद कांस्टेबल नरेश ने फोन ऑन किया. नरेश का कहना था कि उसे यहां किसी से भी बात नहीं करनी. उसे यहां के किसी भी अधिकारी पर भरोसा नहीं है. वह सिर्फ सीआरपीएफ के आईजी से बात करेगा जो कि दिल्ली में पोस्टेड हैं. कांस्टेबल की इस बात को सुनकर तुरंत दिल्ली फोन किया गया और आईजी बिना देर किए जोधपुर पहुंच चुके हैं.बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने पिछले 17 घंटों में 8 राउंड फायर किए. रात साढ़े आठ बजे के बाद उसने फायरिंग नहीं की. इसी बीच परिसर में एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कमांडो भी वहां पहुंच चुके हैं. वे लोग कांस्टेबल के घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन कांस्टेबल ने कमरे में पत्नी और बेटी को बंधक बनाया हुआ है, जिसके चलते कमांडो किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते.पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में 3 साल से पोस्टेड पाली जिले के राजोला कला निवासी नरेश जाट ने रविवार शाम 5:00 बजे करीब पहला हवाई फायर किया था. जिसके बाद सीआरपीएफ के भीतर अफरा तफरी मच गई. पहले अधिकारियों ने उसे समझाया. लेकिन वह नहीं माना. शराब के नशे में पत्नी और 1 बच्ची को भी उसने अपने साथ घर में बंद कर रखा है. जिसके बाद पाली जिले से उसके पिता व भाई को भी बुलाया गया. पिता ने फोन पर उससे बात की, लेकिन वह शांत नहीं हुआ.पुलिस के अधिकारी उसके घर के आस पास बने हुए हैं. पाली में यातायात पुलिस में कार्यरत नरेश के भाई ने पुलिस को बताया कि करीब 7-8 महीने पहले उसका एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद से वह चलते-चलते अपना आपा खो देता है. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने नरेश की समझाया. उसके पिता के परिजनों को वहां बुलाया गया.उसका एक भाई जोधपुर एम्स में डॉक्टर है. सीआरपीएफ के अधिकारियों का कहना है, उसके पास इंसास राइफल है. उसके पास दो मैगजीन है. एक में 20 राउंड होते हैं. कुल 40 राउंड उसके पास मौजूद है. जिसमें से अभी उसने 8 फायर किए हैं. फिलहाल सीआरपीएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके के हालात देखकर उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं. |
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मामले में नया मोड़, कोर्ट ने एक और नई याचिका की एडमिट, जारी किया नोटिसदिल्लीः 'अगर गोली चलाई तो खुद और बिल्डिंग को उड़ा दूंगा', एनकाउंटर में मारे गए 2 बदमाशरणवीर-दीपिका के शादी की चर्चाएं अफवाह नहीं, सोनम कपूर ने भी किया कन्फर्म!गुजरात: पूर्व विधायक बोले- इस्तीफा देने के लिए मिले 5 करोड़, कांग्रेस ने जारी किया वीडियोबिजली-सी दौड़ गईRRB NTPC 2022: एनटीपी कैंडिडेट्स के लिए जरूरी अपडेट, आज से होंगे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन-मेडिकल टेस्टIIFA 2022 में रितेश देशमुख ने Salman Khan की होस्टिंग को किया नजरअंदाज! अपसेट हुए दबंग खान, फिर...Gujarat Assembly Election 2022: प्राचीन नगरी पाटण विधानसभा सीट का क्या है चुनावी समीकरण?Swara Bhaskar की जान को खतरा! Salman Khan के बाद एक्ट्रेस को मिली धमकी भरी चिट्ठीयूपी बोर्ड के स्कूलों में अब दी जाएगी वोकेशनल ट्रेनिंग, मिलेगा ये फायदापति शोएब की जैकेट-टीशर्ट लेकर बिग बॉस में गईं दीपिका! ये है वजहवो कारोबारी जिसने बनाया भारत का इनकम टैक्स ढांचा, मौत के बाद भुला दिया गयाPetrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, यहां चेक करें प्रति लीटर का रेटएक बार फिर जगदानंद सिंह के हाथों में प्रदेश RJD की कमान, जानें क्यों हैं लालू की पसंद?तमिलनाडु में अब 12वीं के छात्र ने लगाई फांसी, कम नंबर से था परेशान, इस महीने की यह पांचवी घटनारईस या काबिल- जानें कौन सी फिल्म आई अमिताभ बच्चन को पसंदPUBG Murder: 'प्रॉपर्टी डीलर अंकल मम्मी से मिलने आते थे...' पापा बोले; 'मैं होता तो पिस्टल उठाकर गोली मार देता'Tamil Nadu: एंबुलेंस में हो रही थी गांजा की तस्करी, श्रीलंका भेजने का था प्लानवाराणसी: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधनश्रीनिवासन के कारण BCCI की छवि धूमिल: शशांक मनोहरRakhi Bandhan: রাখির দিন কী করবেন বা করবেন না, রাশি মিলিয়ে দেখে নিনबीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, प्लेन से इलाज के लिए लाया गया मुंबईDelhi Weather: उमस भरी गर्मी के बीच आज भी बदलेगा दिल्ली का मौसम, बारिश पर IMD ने दिया ये अपडेटदिल्ली: नौकरानी ने मांगी तनख्वाह तो मालकिन ने कुत्ते से कटवायादिल्ली: अवैध संबंध के शक में रिश्तेदार को गला दबाकर मारा, फिर खुद भी दी जानडेढ़ घंटे तक हुई ब्रेन सर्जरी, मरीज देखती रही फिल्म 'बाहुबली'कांग्रेस हेडक्वार्टर के बाहर सात दिन से मुर्गा क्यों बन रहे हैं राजस्थान के ये छात्र?पुराने अंदाज में लौटीं सारा अली खान, एयरपोर्ट पर फैन से मिलकर कहा येउपचुनावों में मात खाई बीजेपी पर शत्रु का निशाना, पार्टी को अहंकार ले डूबायूक्रेन पर रूसी हमला 9/11 से भी बड़ी घटना, बदल जाएगा वर्ल्ड ऑर्डर, US पत्रकार जकारिया का बयान