सीपीएल 2020- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन, विकेट, चौके और छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

[आकांक्षा दुबे] 时间:2023-09-21 11:35:40 来源:ब्लू पिक्चर ब्लू पिक्चर 作者:सीबीएसई रिजल्ट 2023 点击:160次
सीपीएलटूर्नामेंटमेंसबसेज्यादारनविकेटचौकेऔरछक्केमारनेवालेखिलाड़ियोंकीलिस्टसीपीएल 2020 का समापन हो गया है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया ज्यूक्स को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा किया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया ने 154 रन बनाए जिसे ट्रिनबागो ने 2 विकेट खोकर 19वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।ट्रिनबागोने सीपीएल के लगातार 12 मुकाबले जीतकर इतिहास रच दिया।सीपीएल चैंपियन बनने के लिए ट्रिनबागो को 155 रनों की जरुरत थी। इससे पहले सीपीएल फाइनल में इतना बड़ा स्कोर कभी चेज नहीं हुआ था लेकिन ट्रिनबागो के बल्लेबाजों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। ट्रिनबागो ने 19 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद लेंडल सिमंस और डैरेन ब्रावो की जोड़ी ने अपनी टीम को 18.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा कर चैंपियन बना दिया।सिमंस ने 49 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 84 और डैरेन ब्रावो ने 47 गेंद पर 2 चौके और 6 छ्क्के की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेली। डैरेन ब्रावो शुरुआत में फंस रहे थे और उनका स्ट्राइक रेट काफी कम था लेकिन बाद में उन्होंने इसे कवर कर लिया। इस तरह ट्रिनबागो ने सीपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर हासिल करके खिताब पर कब्जा किया।सबसे ज्यादा रन - ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लेंडल सिमंस ने सीपीएल में सबसे ज्यादा 356 रन बनाए। उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी जबरदस्त पारी खेली।सबसे ज्यादा विकेट - सेंट लूसिया ज्यूक्स के तेज गेंदबाज स्कॉट कुगेलाइन ने सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए।सबसे ज्यादा चौके- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके भी लेंडल सिमंस ने लगाए। उन्होंने कुल 26 चौके लगाए।सबसे ज्यादा छक्के - ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 20 छक्के लगाए।एक मैच में बेंस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन - सेंट लूसिया ज्यूक्स के स्पिनर मोहम्मद नबी का प्रदर्शन (15/5) सबसे बेस्ट रहा।सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर - निकोलस पूरन का स्कोर नाबाद 100 रनों का स्कोर इस सीपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा।बेस्ट इकॉनमी रेट - सीपीएल चैंपियन ट्रिनबागो के 48 साल के गेंदबाज प्रवीण ताम्बे की इकॉनमी महज 4 की रही जो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ है।

(责任编辑:পশ্চিমবঙ্গের আজকের খবর)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接