5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए

[हिंदी न्यूज़ लाइव] 时间:2023-09-21 03:49:39 来源:ब्लू पिक्चर ब्लू पिक्चर 作者:प्वाइंट्स टेबल 点击:181次
बल्लेबाजजोआईपीएलमेंसबसेज्यादाबाररनआउटहुएआईपीएल को बल्लेबाजों का टूर्नामेंट कहा जाता है लेकिन कई बार गेंदबाज भी इसमें बाजी मार जाते हैं। हर आईपीएल मैच में दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी से बड़े शॉट की उम्मीद करते हुए दिखाई देते हैं। कई बार इसमें उन्हें ख़ुशी मिलती है और कुछ मौकों पर निराशा भी होती है। यही आईपीएल की खूबसूरती है। पिछले तेरह वालों में विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में आए और चले गए। कुछ दिग्गज वर्तमान समय के हैं जो अभी आईपीएल का लुत्फ़ उठा रहे हैं और दर्शकों को खुश होने का मौका भी दे रहे हैं।आईपीएल में बल्लेबाज हर तरह से गेंदबाजों पर हावी होने का प्रयास करता है और कई बार बाउंड्री नहीं मिलने पर एक रन को दो और दो को तीन में बदलने के लिए विकेटों के बीच में तेजी से दौड़ लगा देते हैं। तेजी से दौड़ने वाले खिलाड़ी एक छोर से दूसरे छोर तक पहुँच जाते हैं और रनिंग में कमजोर खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं। इसके अलावा कई बार तेज भागने वाला खिलाड़ी भी ज्यादा रन बनाने या स्ट्राइक बदलने के प्रयास में दौड़कर रन आउट हो जाता है। इस आर्टिकल में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले 5 खिलाड़ी बताए गए हैं।इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अब तक कुल 103 मैच खेले हैं 12 बार आईपीएल में रन आउट हुआ है। मुरली विजय सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाजों में पाँचवें स्थान पर हैं। हालांकि बल्लेबाजी में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया है। उनके नाम बल्लेबाजी में 2587 है। अब तक आईपीएल में मुरली विजय दो बार शतक भी लगा चुके हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स का यह खिलाड़ी पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलता था। अब तक 13 बार आईपीएल में रन आउट होकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। रायडू ने 147 मैचों में 3300 रन बनाए हैं और एक शतक भी उनके नाम है। इसके अलावा अम्बाती रायडू ने 18 अर्धशतक भी है। रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन रन आउट के मामले में वह मात खा गए।

(责任编辑:আবহাওয়ার খবর)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接