PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द आएगी पीएम किसान की अगली किस्त

时间:2023-09-24 09:51:35来源:ब्लू पिक्चर ब्लू पिक्चर作者:सारा तेंदुलकर बॉयफ्रेंड नाम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों के खाते में 31 मई 2022 को 2 हजार रुपये की राशिभेजी गई है. सरकार इस राशि के माध्यम से किसानों को आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान करती है ताकि वे अपना जीवनस्तर पहले के मुकाबले और बेहतर कर सकें.बता दें कि इस योजना के तहत साल में तीन बार चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में दो-दो हजार करके कुल 6 हजार की राशि भेजी जाती है. अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 11वीं किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है. किसानों के खाते में सितंबर तक अब 12वीं किस्त भेजी जानी है.हालांकि,करोड़ोंकिसानोंकेलिएखुशखबरीजल्दआएगीपीएमकिसानकीअगलीकिस्त कई किसानों के खाते में 11वीं किस्त नहीं पहुंची है.ऐसे में उन्हेंपीएम किसान की अधिकारिक पोर्टलpmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक कर पैसे ना आने की वजह जानना होगा. यहां दी गई गलत जानकारी को सही कर सकते हैं. इसके अलावा किसान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करकेमदद भी ले सकते हैं. सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाएं.अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.3-अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.4-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा.5-ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.12वीं किस्त पाने के लिए किसानों कोe-KYC की प्रकिया पूरी करानी पड़ेगी. इसके लिए सरकार ने आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी हुई है.अगर तय समय के दौरान कोई भी किसान e-KYC नहीं कराता है तो वह 11वीं किस्त से वंचित रह सकता है. पीएम किसान योजना के वेबसाइट पर जाकर किसान अपना e-KYC करा सकते हैं. इसके अलावासीएससी सेंटर के पर भी इस प्रकिया को पूरा करने के लिए विजिट कर सकते हैं.
相关内容
热点内容