जम्मू कश्मीर की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश के भविष्य को लेकर पीएम मोदी आज राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक करेंगे.केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के 14 नेताओं को इस बैठक के लिए बुलावा भेजा गया है. बुलाए गए नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री,जम्मूकश्मीरPMमोदीकीसर्वदलीयबैठकआजधाराहटनेकेबादपहलीबारइतनाबड़ाजमावड़ा पूर्व उप मुख्यमंत्री और जम्मू कश्मीर केप्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेता शामिल हैं.इस मीटिंग में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे. संभावना है कि अजीत डोभाल भी मीटिंग मेें मौजूद रह सकते हैं. इसके अलावा होम सेक्रेटरी और पीएमओ के कुछ अधिकारी भी मीटिंग का हिस्सा रहेंगे.साल 2019 में पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों में बदलाव के बाद यह पहली बार है जब जम्मू कश्मीर के संबंध में इतना बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम हो रहा है. केंद्र ने जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा भी छीन लिया था और इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया था.रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रसरकार ने इस सर्वदलीय बैठक को केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत करनेके लिए बुलाया है.हालांकि जम्मू-कश्मीर को डाउनग्रेड कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया हैफिर भी यहांएक विधायिका है.जम्मू कश्मीर में साल 2018 में बीजेपी के पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद से सरकार नहीं बनी है. महबूबा मुफ्ती पीडीपी की प्रमुख हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चर्चा हो सकती है. यहां साल 2019 में लोकसभा चुनाव और 2020 में जिला विकास परिषद के चुनाव कराए गए थे.जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करानाआसान काम नहीं है.जम्मू कश्मीर कोविभाजित किया गया है इस वजह सेजम्मू-कश्मीर को एक परिसीमन अभ्यास से गुजरना होगा जिसमें विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं फिर से खींची जाएंगी और कुछ नए निर्वाचन क्षेत्र बनाए जाएंगे.इस परिसीमन अभ्यास के तौर-तरीकों पर भी बैठक के दौरान चर्चा होने की संभावना है.कश्मीर की स्थिति के अलावा, बैठक में अफगानिस्तान से अमेरिका की सेना को वापस बुलाना और लद्दाख में चीनी सेना की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है. ये मुद्दे जम्मू कश्मीर पर भी असर डालते हैं.कश्मीर की ज्यादातर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने इस बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. जिसमें पीपल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD)भी शामिल होगी. नेशन कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पांच पार्टियों वाला PAGD भी पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक में शामिल होगा.पीएम मोदी को साथ सर्वदलीय बैठक के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंच चुकी हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वह सर्वदलीय बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर को फिर से विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग उठाएंगी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति बिना विशेष राज्य का दर्जा दिए बिना बहाल नहीं की जा सकती.पिछले साल पीएजीडी के गठन के बाद ही इससे बाहर निकलने वाली कांग्रेस ने भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख जीए मीर और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संग हुई एक बैठक के दौरान लिया गया था.पीएम मोदी के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी हमले हुए. पहली घटना शोपियां में हुई जहां सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं दूसरी घटना पुलवामा में हुई जहां मेन स्क्वायर पर पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीमपर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. तीसरी घटना यह रही कि श्रीनगर मेंएक आम नागरिक को एक अज्ञात बंदूकधारी ने मौत के घाट उतार दिया. इस बैठक के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. |
'केकेआर को सुनील नारेन को बाहर करने का विचार तैयार रखना चाहिए'विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग, अजिंक्य रहाणे की भी हुई कड़ी आलोचनागौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बतायादक्षिण अफ़्रीकी टी20 टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल, कप्तान टीम से बाहरएबी डीविलियर्स ने बताया कि इंडिया vs इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली को उन्होंने क्या टिप्स दिए थे'मेरी चोट ने मुझे वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं खेलने दिया'किंग्स इलेवन पंजाब का नया लोगो सोशल मीडिया पर वायरल 3 बड़े रिकॉर्ड जिन्हें IPL में शायद कोई भी नहीं तोड़ पाएगाभारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्थिति काफी ज्यादा मजबूत, दूसरे दिन के बाद स्कोर 54-1दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान ने 95 रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीतीJioPhone NEXT के बाद अब JioBook लैपटॉप के लिए हो जाएं तैयार, डिटेल्स लीकदिल्ली में पॉलुशन खत्म होने वाला नहीं, 4-5 सालों तक पंजाब की पराली बनी रहेगी मुसीबत!बिहार: कैश वैन का ड्राइवर ही लूट का मास्टरमाइंड निकला'ब्रिटिश राजकुमार ने मेरे साथ संबंध बनाए थे', लड़की का सनसनीखेज खुलासाशैलेश लोढ़ा के तारक मेहता क्विट करने पर दिलीप जोशी ने किया रिएक्ट, बोले- वो आ सकते हैं वापसDelhi riots Case: मिलेगी रिहाई या जेल में ही बीतेंगे उमर खालिद के दिन? 21 मार्च को आएगा फैसलाIndia Today Conclave East 2021 : '২২১-এর কম সিট পাব না, কনফিডেন্স ১১০ শতাংশ', জানালেন মমতাवार्षिक विशेषांक: ऐतिहासक आनंद स्थल है बिहारMatrimony : হবু স্ত্রীর স্তন-কোমরের মাপ জানতে চেয়ে বিজ্ঞাপন, বিতর্ক তুঙ্গেMP: सिवनी में जर्जर छत के नीचे बारिश में छाते लेकर बच्चे पढ़ाई करने पर मजबूर, देखें VideoPubG के चक्कर में 16 साल के लड़के ने की 12 साल के चचेरे भाई की हत्याप्रेग्नेंट हुई तो ब्वॉयफ्रेंड और घर वालों को बिना बताए ली अबॉर्शन पिल, लेकिन... मुंबई की लड़की की आपबीतीনিউ টাউনের আবাসিকদের নিরাপত্তার পাঠ দেবে HIDCOCanning er Minu: 'জীবন সাথী'-র প্রিয়ম এবার 'ক্যানিং-এর মিনু'! আসছে অন্যায়ের বিরুদ্ধে রুখে দাঁড়ানোর গল্পपुलिस ने दर्ज किया कंगना रनोट का बयान, वकील ने कहा- समझौते का सवाल ही नहींगिरफ्त में आतंक का सरगना! जानिए, क्रूर बगदादी की 10 खौफनाक कहानियांCyrus Mistry Death: इसी साल साइरस मिस्त्री के पिता का हुआ था निधन, जानें परिवार में हैं कौन कौन?नोएडा में कार लूट, झांसी में ड्राइवर का मर्डर, ऐसे हुआ कत्ल का सनसनीखेज खुलासाBudget 2022: भारत में अंग्रेजों वाली परंपरा, जबकि इन देशों में चांद और सूरज की चाल तय करती है वित्त वर्षDelhi Rainfall Alert: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, होगी हल्की बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम